Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेंसेक्स ने फिर रचा इतिहास, पहली बार 79000 के पार

share market

share market

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में हर रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है और सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) ने इतिहास रचते हुए पहली बार 79000 का आंकड़ा पार कर लिया. सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty50) भी कदम से कदम मिलाते हुए रोजाना नया ऑल टाइम हाई लेवल छूता जा रहा है. आज भी निफ्टी 24,000 के आंकड़े के करीब पहुंच गया.

अचानक आई तेजी

शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को मार्केट ओपन होने के साथ बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,674.25 की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 78,758.67 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन कुछ देर सुस्ती में कारोबार करने के बाद इसमें अचानत तेजी आई और 150 अंक से ज्यादा उछलकर BSE Sensex ने रिकॉर्ड बनाते हुए 79,000 का स्तर पहली बार पार कर लिया. इसने 79,033.91 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया.

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी बीते कारोबारी दिन की अपनी क्लोजिंग 23,868.80 से मामूली बढ़त लेते हुए 23,881.55 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन फिर अचानक इसमें भी उछाल आ गया और ये 23,974.70 के नए शिखर पर पहुंच गया.

ये शेयर बने रॉकेट

शेयर बाजार (Share Market) ने जहां नया मुकाम हासिल किया है, तो वहीं कुछ शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने मार्केट को जबरदस्त सपोर्ट दिया है. इनमें सबसे आगे अल्ट्राटेक सीमेंट है, जिसका शेयर खबर लिखे जाने तक Ultratech Share 3.16 फीसदी चढ़कर 11,502.35 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

इसके अलावा JSw Steel Share 1.53 फीसदी की तेजी लेकर 933.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Reliance, Kotak Bank, HUL, Tata Steel, ICICI Bank, Bjaja Finance, Axis Bank, Infy, NTPC और Tata Motors के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.

Exit mobile version