Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी विभागों में 711 पदों पर भर्ती परीक्षा नवम्बर में होगी आयोजित

UPPSC

यूपीपीएससी

लखनऊ| उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आगामी पहली नवम्बर को सहायक अभियंताओं के कुल 711 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। पहले यह परीक्षा इस साल 7 जून को होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से यह परीक्षा नहीं हो पाई थी। अब पहली नवम्बर को होने वाली इस परीक्षा में आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज (असिस्टेंट इंजीनियर ) रिक्रूटमेंट–2020 की इस भर्ती परीक्षा के लिए 2019 में आवेदन आमंत्रित किये गये थे।

स्कूलों में छठी से 9वीं और 11वीं कक्षाओं में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन फिर शुरू

यह 711 कुल रिक्त पद 2018 तक की रिक्तियों के हैं। यूपी इंजीनियर्स एसो. के महासचिव आशीष यादव ने बताया कि इस बार की इस परीक्षा में आब्जेक्टिव सवाल आएंगे क्योंकि कापियां जांचने में विलम्ब हो रहा था। उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता की रिक्तियां का हर साल अधियाचन आयोग को भेजा जाए ताकि प्रत्येक वर्ष भर्ती परीक्षा हो।

सारा और श्रद्धा का ड्रग्स लेने से इनकार ,बोलीं- सुशांत की पार्टी में सिर्फ ड्रिंक्स होते थे सर्व

एसो. के जल निगम इकाई के सचिव नौशाद अहमद का कहना है कि कई साल की भर्तियां एक साथ होने से इंजीनियरिंग कालेजों के एक ही बैच के छात्र आ जाते हैं। हर साल भर्ती परीक्षा हो तो और ज्यादा प्रतिभाएं प्रदेश की सेवा में सामने आ सकती हैं। आईएएस की ही तरह इन्हें भी पूरे बैच को पदोन्नति मिल सकती है।

Exit mobile version