इंजीनियरिंग पास कर सरकारी नौकरी (Govt jobs 2023) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. सहायक कार्यकारी अभियंता (सिविल) और सहायक कार्यकारी अभियंता (मैकेनिकल) (Assistant Executive Engineer) पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 29 मार्च 2023 से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए 28 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि यह भर्ती ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) की ओर से निकाली गई है. कुल 391 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों (Assistant Executive Engineer) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. वहीं आवेदन फीस में सभी वर्ग के अभ्यर्थी को छूट दी गई है.
कैसे होगा चयन
शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का चयन गेट स्कोर के जरिए किया जाएगा. गेट स्कोर नोटिफिकेन जारी होने के 3 वर्ष बाद तक का मान्य होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
इस तरह करें आवेदन
अभ्यर्थी OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक विववर दर्ज करें.
देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, 24 घंटे में दो हजार के पार हुआ आंकड़ा
मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
अब सबमिट करें.