नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के तहत पहली बार नौसेना (Indian Navy) में लड़कियों की भर्तियां होने जा रही हैं। इंडियन नेवी में यह भर्तियां सेलर (Female Sailors Vacancy) के पदों पर होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओडिशा के INS चिल्का के नाम नोटिस जारी हुई है।
इस भर्ती को लेकर रक्षा मंत्रालय ने डायरेक्टोरेट ऑफ नेवल ट्रेनिंग, आईएनएस चिल्का को निर्देश जारी कर दिए थे। इस वैकेंसी में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को आईएनएस चिल्का में ट्रेनिंग दी जाएगी। खास बात यह है कि यह भर्तियां अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत होगी।
अग्निपथ योजना के लॉन्च होने के बाद देश भर में तनाव का माहौल देखने को मिला था। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, एक बैच में फीमेल सेलर की नियुक्ति होगी। इसमें पद, पदनाम भी दर्शाया गया है। पहला बैच फरवरी 2023 में आएगा, इसे लेकर तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए हैं।
महिला सेलर की भर्ती जल्द
मीडिया रिपोर्ट्स के तहत, रक्षा मंत्रालय की ओर से डायरेक्टोरेट ऑफ नेवल ट्रेनिंग, आईएनएस चिल्का को मेल-फीमेल सेलर की भर्ती को लेकर निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, मेल-फीमेल अग्निवीरों की ट्रेनिंग के पैरामीटर्स में बदलाव नहीं किया गया है। सभी उम्मीदवारों की ट्रेनिंग का जिम्मा आईएनएस चिल्का को ही दिया गया है।
कान्हा की नगरी पहुंचे महामहिम, बांके बिहारी के दर्शन कर हुए मंत्रमुग्ध
इस वैकेंसी में एविएशन नॉन टेक्निक, एविएशन टेक्निक, लॉजिस्टिक,म्यूजिशियन और मेडिकल के पदों पर भर्तियां हो सकती है। रिपोट्स के अनुसार, महिलाएं पहले से ही नौसेना में सेवा दे रही हैं, लेकिन अधिकारी के पद से नीचे कोई नहीं है।
जुलाई में नौसेना अग्निवीर भर्तियां
नौसेना (Indian Navy) के वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी ने हाल ही में नेवी में भर्तियों को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि, इंडियन नेवी में नौसेना अग्निवीर बैच 2022 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन 9 जुलाई को जारी होगा। अग्निवीर पहले बैच के लिए आवेदन विंडो 15 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक खुली रहेगी। शेड्यूल के अनुसार, नौसेना में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा मध्य अक्टूबर में हो सकती है। वहीं मेडिकल टेस्ट और ज्वॉइनिंग 21 नवंबर 2022 को आईएनएस चिल्का (ओडिशा) में होगी।