Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रिंसिपल बनने का है अरमान, तो यहां करें अप्लाई

Principal

Principal

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रधानाचार्यों (Principals) की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी की ओर से किया जाएगा। दिल्ली में प्रिंसिपल (Principal) के पदों पर निकली इस भर्ती के माध्यम से कुल 363 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

बता दें कि, यूपीएससी (UPSC) द्वारा यह परीक्षा नई शिक्षा नीति के आधार पर ली जा रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यूपीएससी के चेयरमैन डॉ मनोज सोनी को चिट्ठी लिखी है। मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी में, एक प्रधानाचार्य में कौन से गुण अवश्य होने चाहिए इसपर सुझाव दिए हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, यूपीएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपनाने के बाद से स्कूल एजुकेशन सिस्टम को मजबूत करने की सबसे बड़ी कवायद साबित होगी। बता दें कि, यह परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की जा सकती है।

प्रिंसिपल (Principal) के गुणों पर दिए सुझाव

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रधानाचार्यों के गुणों पर सुझाव दिया है। यूपीएससी के चेयरमैन डॉ मनोज सोनी को लिखी चिट्ठी में डिप्टी सीएम ने बताया है कि, एक प्रधानाचार्य में कौन से गुण अवश्य होने चाहिए।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जुलाई से 18+ वालों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज़

बता दें कि, दिल्ली में प्रधानाचार्यों (Principals) के 363 पदों के लिए यूपीएससी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अपनाने के बाद भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है।

Exit mobile version