Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेडमी ने भारत में लॉन्च किया नोट 10एस सीरीज, जाने फीचर्स और कीमत

Redmi launches Note 10 S series in India, know features and price

रेडमी इंडिया ने भारत में रेडमी नोट 10एस को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही रेडमी ने कंपनी ने भारत में पहली रेडमी वॉच को लॉन्च किया है। बताते चलें कि रेडमी नोट 10एस, रेडमी नोट 10 सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है, इससे पहले तीन स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया था। रेडमी नोट 10 एस फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। आइये जानते हैं इनसे स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

रेडमी नोट 10 एस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है। हालांकि इसमें कोई हाई रिफ्रेश रेट नहीं दिया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है। इस फोन का बैक पैनल प्लास्टिक है लेकिन इसका डिजाइन रेडमी नोट 10 सीरीज के जैसा ही है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी 95 चिपसेट के साथ आता है। साथ ही यह फोन 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

OLX पर आधे से भी कम दाम पर पाए OnePlus 8 Pro

रेडमी नोट 10एस के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मगापिक्सल का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही अन्य कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। रियर कैमरा सेटअप 4K 30fps वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है। यह फोन 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के खास प्लान, मात्र 300 रूपए में

Redmi note 10S स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। यह फोन आईआर ब्लास्टर फीचर्स, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक और टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया है। रेडमी नोट 10एस की शुरुआती 14999 रुपये है, जिसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि 15999 रुपये में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज को खरीदा जा सकता है। यह फोन तीन कलर वेरियंट में आया है, जो ग्रे, ब्लू और व्हाइट के साथ आता है। इस फोन की पहली सेल 18 मई को होगी और इसे अमेजन इंडिया और शाओमी स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

 

Exit mobile version