Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ICSI CS December Exam के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, icsi.edu पर करें अप्लाई

ICSI CS

ICSI CS

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने ICSI CS दिसंबर 2022 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की आज यानी 26 अगस्त से शुरू हो जाएगा। कंपनी सेक्रेटरीशिप एग्जाम के लिए अप्लाई करने को इच्छुक उम्मीदवार ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ICSI CS रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 26 अगस्त से होगी, जो 25 सितंबर तक चलने वाली है। उम्मीदवार 26 अगस्त से 10 अक्टूबर 2022 तक उच्च योग्यता के आधार पर छूट के लिए आवदेन कर सकते हैं।

एप्लिकेशन फीस के तौर पर स्टूडेंट्स को 250 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा, अगर स्टूडेंट्स भारत में कहीं पर या दुबई में एग्जाम सेंटर को बदलना चाहते हैं, तो उन्हें 100 डॉलर का भुगतान करना होगा। अगर भारतीय रुपये में बात करें, तो उन्हें 7970 रुपये चुकाने होंगे। ये रकम उन्हें एप्लिकेशन फीस के अलावा चुकाने होंगे। फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए एग्जामिनेशन फीस 1200 रुपये है। इसके अलावा, एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स को 1200 प्रति मॉड्यूल की पेमेंट करनी होगी। लेट फीस के तौर पर उन्हें 250 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है।

ICSI CS दिसंबर के लिए कैसे करें अप्लाई?

जो उम्मीदवार दिसंबर एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। उन्हें नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।

होमपेज पर आपको ICSI CS December 2022 Exam लिंक पर क्लिक करना होगा।

लॉगिन डिटेल्स को फिल करिए और फिर सब्मिट का बटन दबाइए।

एप्लिकेशन फॉर्म को फिल करिए और पेमेंट कीजिए।

एक बार एप्लिकेशन फॉर्म फिल हो जाने के बाद उसे सब्मिट कर दीजिए।

कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए और इसका प्रिंट निकाल कर रख लीजिए।

10वीं पास वालों के लिए DRDO में निकली बंपर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

ICSI CS Exam को क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को हर सब्जेक्ट में 40 फीसदी नंबर की जरूरत है। इसके अलावा, कुल मिलाकर 50 फीसदी नंबर होने चाहिए। आज से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत हो जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, ICSI CS एग्जाम 21 से 30 दिसंबर के बीच करवाए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों के पास रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत होने के बाद उम्मीदवारों के पास एग्जाम की तैयारी के लिए तीन महीने से ज्यादा वक्त होगा।

Exit mobile version