इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू जनवरी प्रवेश 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. दाखिले के लिए कैंडिडेट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. IGNOU ने ऑनलाइन, ओडीएल/डिस्टेंस पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2024 है. इग्नू ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं.
प्रवेश के समय पहले सेमेस्टर/वर्ष के कार्यक्रम शुल्क के साथ एक गैर-वापसी एप्लीकेशन फीस का भुगतान अभ्यर्थियों को करना होगा. प्रवेश की पुष्टि से पहले भुगतान किया गया पूरा कार्यक्रम शुल्क वापस कर दिया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
– IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
– होम पेज पर उपलब्ध इग्नू जनवरी एडमिशन 2024 लिंक पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को दो लिंक मिलेंगे- ऑनलाइन और ओडीएल.
– लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
– आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
– सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें पंजीकरण करते समय वैध मोबाइल नंबर और मेल आईडी ही दर्ज करनी है. संस्थान की ओर से सूचना अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और मेल आईडी के जरिए ही उपलब्ध कराई जाएगी.
IPL Auction: नीलामी में लगी 20 करोड़ की बोली, ये इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर
वहीं IGNOU ने बीएड, बी.एससी और पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पंजीकरण प्रक्रिया 12 दिसंबर 2023 से शुरू हुई है और 31 दिसंबर 2023 को समाप्त होगी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. एग्जाम का समय 2.30 घंटे का होगा.
रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को 1000 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.