Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KVS में शुरू हुआ एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां जमा करें फॉर्म

Nursery Admission

Nursery Admission

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय (KVS) में एडमिशन (Admission) के लिए रजिस्‍ट्रेशन (Registration) का प्रोसेस आज 28 फरवरी से शुरू हो गया है। कक्षा 1 के लिए एडमिशन रजिस्‍ट्रेशन (Admission Registration) आज सु‍बह 10 बजे शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जमा किए जा सकते हैं। कक्षा 1 के लिए एडमिशन रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस 21 मार्च तक जारी रहेगा।

कक्षा 2 से 10 के लिए एडमिशन रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस 08 अप्रैल से शुरू होगा और 16 अप्रैल 2022 तक जारी रहेगा। एप्लिकेशन फॉर्म बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर ही जमा करने होंगे। आवेदन करने से पहले अभ‍िभावकों को वेबसाइट पर दी गई पूरी जानकारी पढ़नी चाहिए और एप्लिकेशन फीस के साथ आवेदन करना चाहिए।

केवीएस ने जारी किया एडमिशन शेड्यूल, ऑनलाइन करे रजिस्ट्रेशन

जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की लिस्‍ट

माता-पिता को निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार रखना आवश्यक है –

– प्रवेश चाहने वाले बच्चे की एक डिजिटल तस्वीर या स्कैन की गई तस्वीर (अधिकतम 256 केबी आकार की जेपीईजी फाइल)

– बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (जेपीईजी या पीडीएफ फाइल आकार में अधिकतम 256 केबी)

– यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं तो सरकारी प्रमाण पत्र

– कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC, ST, OBC)

– पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट

– वर्दीधारी रक्षा कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र।

– निवास प्रमाण

आज जारी होगी नर्सरी एडमिशन की दूसरी लिस्ट, यहां चेक करें लिस्ट

कक्षा 1 के लिए पहली एडमिशन लिस्‍ट 25 मार्च, 2022 को जारी की जाएगी। अगर पहली लिस्‍ट के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो दूसरी और तीसरी लिस्‍ट क्रमशः 01 अप्रैल और 08 अप्रैल को जारी की जाएगी। कोई भी अन्‍य जानकारी अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version