Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवोदय विद्यालय में क्लास 6 एडमिशन के रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

NVS

NVS

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया है. जो छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट कर आवेदन पत्र भर सकते हैं. एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 31 जनवरी, 2023 है.

NVS 6th Admission निर्धारित पात्रता

2022-23 के दौरान कक्षा 5 में अध्ययन करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं. हालांकि, सत्र 2022-23 से पहले पांचवीं कक्षा पास करने वाले या साल रिपीट करने वाले उम्मीदवारों को अनुमति नहीं है. इसके अलावा, कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 01 मई, 2011 से पहले और 30 अप्रैल, 2013 के बाद का नहीं होना चाहिए.

NVS Admission आवेदन करें

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: अब होमपेज पर, जेएनवी कक्षा 6वीं एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर एक नया लॉगिन/रजिस्‍ट्रेशन पेज खुलेगा.

स्‍टेप 4: एडमिशन पोर्टल तक पहुंचने के लिए रजिस्‍ट्रेशन करें और लॉग इन करें.

स्‍टेप 5: जरूरी जानकारी भरें और पूछे गए डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.

स्‍टेप 6: फॉर्म सबमिट करें और सेव कर लें.

JNVST 2023 परीक्षा की तिथि

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालयों में एडमिशन दिया जाता है. JNVST 2023 का आयोजन 29 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे किया जाएगा.

वाहन चेकिंग के दौरान कार ने ARTO को रौंदा, हालत गंभीर

प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट जून 2023 में जारी होने की उम्मीद है. नवोदय विद्यालयों में आवास, ड्रेस और किताबें मुफ्त हैं. विद्यालय विकास निधि के लिए केवल कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों से 600 रुपये प्रति माह की राशि ली जाती है.

Exit mobile version