Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

NEET UG

NEET UG

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से आज, 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 3 बजे से से नीट पीजा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कैंडिडेट NEET PG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 मई 2024 रात 12 बजे से पहले तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आवेदन करने वाले कैंडिडेट को कितनी एप्लीकेशन फीस देना होगी.

NEET PG 2024 परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाएगा. पहले परीक्षा 7 जुलाई, 2024 के लिए निर्धारित की गई थी. अभ्यर्थी NBEMS की आधिकारिक पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

योग्यता

रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी की एमबीबीएस पूरा होना चाहिए या एमबीबीएस के अंतिम समेस्टर में हो. वहीं कैंडिडेट को 12 महीने की रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी. NEET PG 2024 पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख 15 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है.

एप्लीकेशन फीस

NBEMS ने NEET PG एप्लीकेशन फीस में संशोधित किया है. सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 750 रुपए कम किया गया है. सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 3,500 रुपए और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट को 2,500 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा.

NEET PG 2024 Registration ऐसे करें

– NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं
– होम पेज पर उपलब्ध NEET PG 2024 लिंक पर क्लिक करें.
– अब यहां रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

– डिटेल दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
– अब मांगे गए डाक्यूमेंट को अपलोड करें.
– एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 4 नंबर का होगा और एग्जाम कुल 800 नंबरों का होगा. प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 नंबर अंक दिए जाएंगे. वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नंबर की कटौती की जाएगी.

UPSC 2023 का रिजल्ट जारी, इस वेबसाइट पर चेक करें स्कोरबोर्ड

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार नीट पीजी 2024 का रिजल्ट 15 जुलाई, 2024 को घोषित किया जाएगा और काउंसलिंग प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी और 15 अक्टूबर, 2024 को समाप्त होगी. नया शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होगा.

Exit mobile version