Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM YASASVI एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां करें अप्लाई

PM YASASVI

PM YASASVI

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से PM YASASVI प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अगस्त 2023 तक चलेगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को PM YASASVI Entrance Test की ऑफिशियल वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाना होगा.

पीएम यस्शवी स्कॉलरशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हुई है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी वर्ग के छात्र को कोई भी फीस नहीं देनी होगी. ऐसे में एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

PM YASASVI टेस्ट के लिए करें अप्लाई

स्कॉलरशिप योजना में आवेदन के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाना होगा.

वेबसाइट पर जाते ही फ्रंट पेज पर New Candidate Register here के लिंक पर जाएं.

अगले पेज पर Apply for Online Registration के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.

रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्यूमेंट्स Submit करें.

रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

एनटीए की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीएम यस्शवी स्कॉलरशिप में रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स 18 अगस्त से 22 अगस्त के बीच आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. बता दें कि इस स्कॉलरशिप के लिए प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

अभ्यर्थी की पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर

मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस

आय प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

मूल निवास प्रमाण पत्र

पिछले वर्ष की मार्कशीट (8वीं या 10वीं कक्षा

बैंक पासबुक अकाउंट नंबर

15 अगस्त के भाषण के लिए याद रखें ये प्वाइंट्स, खूब बजेंगी तालियां

PM YASASVI स्कॉलरशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की उम्र सीमा की बात करें तो कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2011 के बीच होनी चाहिए. वहीं, कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2009 के बीच होनी चाहिए.

Exit mobile version