Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन किये जायेंगे कैंसिल : रामजी मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट

Ramji Mishra City Magistrate

Ramji Mishra City Magistrate

रामपुर (मुजाहिद ख़ान)। कोविड-19 की दूसरी लहर के बरपा कहर में जिले में ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। कालाबाजारी को रोकने के लिए  सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने दो प्राइवेट अस्पतालों पर छापामार कार्रवाई की तो वहां से  कई ऑक्ससीजन सिलेंडर बरामद किए गये।

सभी सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया साथ ही अस्पताल प्रबंधक को नोटिस भेजा है नोटिस के बाद उनके अस्पताल रजिस्ट्रेशन कैंसिलेशन की कार्येवाही की जाएगी।

सिटी मजिस्ट्रेट राम जी मिश्र ने एसीएमओ और सीओ सिटी संग शहर के निजी नोवा अस्पताल, अलीगढ़ अस्पताल में छापा मारा तो काफी सँख्या में ऑक्ससीजन गैस सिलेंडर मिले इसके बाद नोवा अस्पताल में छापा मारा वहां भी कई सिलेंडर मिले।

क्षमता से ज़्यादा मिले सभी सिलेंडरों को ज़ब्त कर लिया और सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर एडिशनल सीएमओ ने दोनों हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस भेजा है नोटिस के बाद उनके हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन कैंसिलेशन किये जायेंगे।

पत्नी को हैट्रिक प्रधान बनाने में निलंबित दारोगा बिहारी यादव को मिली करारी शिकस्त

 

सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र ने बताया कि ये दोनो निजी अस्पताल कोविड की सूची में नहीं है और अस्पताल में मरीज़ों की संख्या भी काफी कम है परंतु इन्होंने  काफी सिलेंडर अस्पताल में रखें हैं।

ऑक्ससीजन गैस सिलेंडर को पैनिक बनाकर लोगों से धन वसूल रहें हैं। जानकारी मिलने पर सिलेंडर काफी संख्या में मिलने पर इस्तेमाल करते पाये गये जिस पर हमने कार्यवाही की है।नोटिस जारी किया है नोटिस के बाद उनके अस्पताल के रजिस्ट्रेशन कैंसिल भी किये जायेंगे।

Exit mobile version