आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) आज, 01 दिसंबर, 2022 से आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 (AYUSH NEET UG Counselling) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जो उम्मीदवार आयुष दाखिले के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, aaccc.gov.in पर विजिट कर ऐसा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा। जो उम्मीदवार राउंड 1 काउंसलिंग (Ayush NEET counseling) में सीट सुरक्षित नहीं कर पाएंगे, वे रजिस्ट्रेशन फॉर्म और अन्य डिटेल्स भरकर राउंड 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: आयुष नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और अपने पास एक कॉपी सेव कर लें।
स्टेप 5: फीस का भुगतान कर फाइनल सब्मिट कर दें।
शेयर बाजार ने ऊंची छलांग, सेंसेक्स भी 288 अंक उछला
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 (AYUSH NEET UG Counselling) का राउंड 2 आज, 1 दिसंबर से शुरू होकर 09 दिसंबर तक चलेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत शेड्यूल चेक कर सकते हैं। काउंसलिंग से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें।