Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉ. कफील खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रिहाई के खिलाफ यूपी सरकार की याचिका खारिज

Dr. Kafeel Khan

Dr. Kafeel Khan

गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज से निलंबित डॉक्टर कफील खान की रिहाई के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर कफील खान के खिलाफ एनएसए की धाराएं हटाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल यूपी सरकार की याचिका खारिज कर दी है।

गोवा जिला पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट की टिप्पणी आपराधिक मामलों को प्रभावित नहीं करेगी। अब डॉक्टर कफील खान के खिलाफ दर्ज मामले का निपटारा मेरिट के आधार पर ही होगा। आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1 सितंबर को डॉ. कफील को तुरंत रिहा करने के आदेश दि था।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा था कि एनएसए के तहत डॉक्टर कफील को हिरासत में लेना और हिरासत की अवधि को बढ़ाना गैरकानूनी है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद 2 सितंबर को डॉक्टर कफील खान को मथुरा जेल से रिहा कर दिया था।

पीएम मोदी देश को बताएं क्या कमल नाथ सरकार गिराने में उनका हाथ था: दिग्विजय सिंह

हाई कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी।

Exit mobile version