Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहत भरी खबर : कोरोना के नए केस से ज्यादा भारत में 24 घंटे में बढ़ा रिकवरी रेट

बढ़ा रिकवरी रेट

बढ़ा रिकवरी रेट

नई दिल्ली। देश में कोराना वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत भरी खबर आई है। कोरोना वायरस अब भी हर दिन 50 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। मगर इस बीच अच्छे संकेत यह हैं कि कोरोना का रिकवरी रेट भी बढ़ गया है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में जितने कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं, उससे अधिक मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में यह राहत की बात है। देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार पहुंच गए है। देश अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है।

देश में कोविड-19 के कुल 27,02,742 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के कुल 27,02,742 मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हो गई है। यानी देश में पिछले 24 घंटे में 51797 नए केस मिले हैं, वहीं कोरोना से 57,937 ठीक हो गए हैं। फिलहाल, देश में मृत्यु दर अब 1.92 प्रतिशत है।

योगी राज में कानून-व्यवस्था की स्थिति अति-दयनीय : मायावती

तीन दिनों के कोरोना ट्रेंड पर नजर दौड़ाए तो  नए मामलों में कमी देखने को मिली

अगर बीते तीन दिनों के कोरोना ट्रेंड पर नजर दौड़ाए तो बीते दो-तीन दिनों में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। जहां रविवार को 63490 कोरोना के केस थे, वहीं सोमवार को 57981 मामले सामने आए और आज तो उससे भी कम 51797 नए केस दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं, कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी आई है। जो आंकड़ा हजार के करीब पहुंच जा रहा था, वह अब नौ सौ के आस-पास ही रहता है।

कोरोना के कुल कितने मामले?

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 6,73,166 लोगों का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.91 प्रतिशत है। कुल 19,77,779 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे। आईसीएमआर ने बताया कि 17 अगस्त तक देश में 3,09,41,264 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,99,864 नमूनों की जांच सोमवार को की गई है।

Exit mobile version