Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चक्रवाती तूफान‘रेमल’ बरपा रहा कहर, इन राज्यों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी

Cyclone Remal

Cyclone Remal

कोलकाता। साइक्लोन ‘रेमल’ (Cyclone Remal) रविवार रात बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच तट से टकरा गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात रेमल रविवार रात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के बीच पहुंचा, सोमवार को धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। हालांकि, इसने पश्चिम बंगाल में तबाही के निशान छोड़े हैं। पेड़ उखड़ गए, घर जमींदोज हो गए और बिजली के खंभों को गिरा दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून से पहले ही बंगाल की खाड़ी में आने वाला पहला साइक्लोन है।

IMD ने पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में 26-27 मई को अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। असम और मेघालय में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है। IMD के अनुसार, यह कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा।

आज सुबह तक धीरे-धीरे कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान (Cyclone Remal) में बदल जाएगा। इससे पहले 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और साइक्लोन ‘रेमल’ बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों के बीच पहुंचा। रविवार रात 8:30 बजे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर लैंडस्लाइड होना शुरू हो गया।

बताया जा रहा है कि चक्रवात रेमल (Cyclone Remal) के पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से टकराने के बाद विशाल समुद्र तट बारिश की मोटी चादरों से धुंधला हो गया, पानी का तेज बहाव मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बहा ले गया। इसके अलावा निचले इलाकों में मिट्टी और फूस के घरों और खेतों में पानी भर गया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से घर पर रहने का आग्रह किया है। चक्रवात ‘रेमल’ के मद्देनजर कोलकाता हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन निलंबित रहेगा।

रेमल (Cyclone Remal) का इन राज्यों पर दिखेगा असर

पश्चिम बंगाल के साथ ही असम के भी सात जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ और 11 जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। इसका असर बिहार में भी देखने को मिलने वाला है। रेमल (Cyclone Remal) तूफान की वजह से 27 मई को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में 27 मई को अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गयी है। इस दौरान तेज रफ्तार हवा चलने की संभावना है।

Exit mobile version