मुंबई| रवीना टंडन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए तीन दशक हो गए हैं। रवीना ने अपने फिल्मी सफर को याद करते हुए कहा, ‘यह एक लंबा और शानदार सफर रहा है। इसने मुझे काफी कुछ सिखाया है। मुझे याद है कि जब मैंने शुरुआत की थी, उस वक्त मेरी उम्र काफी कम थी। यह आसान नहीं था, लेकिन मैंने भी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करना जारी रखा, जिससे अपने लिए एक सम्मानयोग्य जगह बना सकूं। इन सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा है। हर दिन का आगमन एक नई सीख के साथ होता है।’
‘साथ निभाना साथिया 2’ शो में फिर राशि बेन बनकर वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस
रवीना ने आगे कहा, ‘अपनी जिंदगी में मुझे किसी चीज के लिए कोई खेद नहीं है और न ही मैंने कभी ऐसा किया है। मेरा भी कोई सपना अधूरा रहा होगा, लेकिन अपने किए किसी भी काम को लेकर मुझे कोई मलाल नहीं है। मुझे लगता है कि हर किसी की किस्मत में कुछ न कुछ होता है। मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है। इससे बेहतर मेरे साथ कुछ और नहीं हो सकता। अपनी जिंदगी में मैं कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगी। इंसान होने के नाते मैंने भी गलतियां की हैं। इनसे मैंने सीखा है। मैं ईश्वर के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वह सबकुछ दिया, जिनकी मुझे चाह रही है।’
2020 में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फिल्म है ‘राम सिंह चार्ली’
रवीना टंडन ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं थी और कोई भी हीरो मुझे प्रमोट नहीं करता था। मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई और ना ही मेरा किसी हीरो के साथ कोई अफेयर था। मैं किसी हीरो के कहने पर नहीं चलती थी कि जब वे चाहें तब मैं मैं हँसूं, जब बैठने को कहें तो मैं बैठूं। हीरो, उनकी गर्लफ्रेंड्स और चमचे पत्रकारों का गैंग मिलकर साजिश करते थे। हीरो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हीरोइन्स को रिप्लेस करवाते थे और पत्रकार मेरे बारे में गलत बातें लिखते थें।’