मुरादाबाद। थाना पाकबाड़ा क्षेत्र में एक युवती द्वारा अपनी शादीशुदा बहन के देवर पर दुष्कर्म (Rape) करने और मारपीट का आरोप लगाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
छजलैट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की बड़ी बहन मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा के एक मोहल्ले में रहती है। यहीं पर उसकी बड़ी बहन का देवर भी रहता है। बड़ी बहन का देवर होने के कारण युवती शौकीन को जानती है। युवती का पति छजलैट क्षेत्र में ही दूसरे गांव में एक खुद का क्लीनिक चलाता है।
16 जून को युवती का पति क्लीनिक की दवाइयां लेने के लिए मुरादाबाद गया हुआ था। क्लीनिक पर युवती अकेली थी। इसी दौरान उसकी बड़ी बहन का देवर क्लीनिक पर पहुंच गया। उसने युवती से पानी पिलाने के लिए कहा। जिस पर क्लीनिक के पीछे बने कमरे से युवती पानी लेने के लिए चली गई। आरोप है कि पीछे से आरोपित भी कमरे में पहुंच गया और उसने उसके साथ जबरन डरा धमकाकर दुस्कर्म किया।
जब युवती ने इसकी विरोध किया तो आरोपी देवर ने उसे बेल्ट से बेरहमी से पीटा। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी कमरे में पहुंच गए। उन्होंने युवती को अर्द्घनग्न अवस्था में युवती को बचाया। इसके बाद शौकीन उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता का कहना है कि वह छजलैट थाने गई, लेकिन पुलिस ने न तो कार्रवाई ही की और न ही उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया।
अब उसने एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। जिसके बाद शनिवार को छजलैट पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपी देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।