Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज जारी हो सकती हैं GATE 2021 की रिस्पॉन्स शीट, इस तारीख को आएगी आंसर की

GATE answer key

GATE answer key

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) की तरफ से आयोजित होने वाली  ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (GATE 2021) की रिस्पॉन्स शीट आज जारी हो सकती है। आपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च 2021 में जारी किया जाएगा। गेट परीक्षा 27 विषयों के लिए आयोजित की जाती है।

इस बार आईआईटी बॉम्बे ने इस परीक्षा का आयोजन किया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही हैं कि आंसर की 20 फरवरी को जारी की जा सकती है। रिस्पॉन्स शीट और आंसर की  दोनों की गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी , जहां से स्टूडेंट्स इसे चेक कर सकते हैं।

कल शुरू हो रही है राजस्थान ACF-FRO 2018 परीक्षा, दिशा-निर्देश जारी

आपको बता दें कि यह परीक्षा 14 फऱवरी तक ऑनलाइन आयोजित की गई थी। गेट परीक्षा  5,6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में आयोजित की जा चुकी है। परीक्षा दो पालियों (सुबह और दोपहर बाद) में हुई थी।

गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। नये नियम के अनुसार अब बीटेक प्रोग्राम के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट के लिए पात्र होंगे।

Exit mobile version