नई दिल्ली| नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्टचर 2020 के दूसरे पेपर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट nata.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
योग्य छात्रों में से सिर्फ 64 फीसदी छात्रों ने ही करवाया रजिस्ट्रेशन
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर साल में दो बार एप्टीट्यूड टेस्ट (NATA) आयोजित करता है और छात्रों के पास दोनों परीक्षाएं देने का विकल्प होता है। पहली परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित की गई थी जिसका रिजल्ट 5 सितंबर को घोषित किया गया. जबकि दूसरी परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी।
हिमाचल प्रदेश में कक्षा 9-12वीं तक के स्कूल फिर से खोलने का किया फैसला
सफल उम्मीदवारों को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर से सम्बद्ध संस्थानों में संचालित 5 वर्षीय बैचलर्स इन ऑर्किटेक्चर (बीआर्क) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा।