नई दिल्ली| कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ क्लैट 2020 (CLAT 2020 Result) परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। यूजी और पीजी लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई है।
काउंसलिंग के लिए जिन उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है उनकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। काउंसलिंग लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम और एडमिट कार्ड नंबर है वो काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। एसएमएस और ईमेल के जरिए भी काफंसलिंग के लिए सूचित किया गया है। जो रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे उन्हें सीट अलॉटमेंट नहीं होगा।
सिपाही भर्ती के लिए इन उम्मीदवारों के आवेदन खारिज
देश भर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) के नतीजे देखने के लिए परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 का आयोजन 28 सितंबर को ऑनलाइन मोड में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक शिफ्ट में किया गया था। सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग या प्रवेश प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी।