बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के लोहटा गांव में शनिवार को देर रात अपने डेरा पर सो रहे सेवानिवृत्त होमगार्ड बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर रविवार की सुबह पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
उधर, एएसपी संजय कुमार, सीओ बांसडीह, थानाध्यक्ष मनियर ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। हमले में घायल सेवानिवृत्त होमगार्ड के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
लोहटा गांव निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड रघुनाथ यादव (65) रोज की तरह शनिवार को भोजन करने के बाद अपने डेरा पर सोने चले गए।
सेवी ग्रैंड होटल को जिला प्रशासन ने किया सील, जानें पूरा मामला
इसी बीच रात करीब 11 बजे पहुंचे बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। खून से लथपथ कराहते हुए अपने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। रात में ही परिजनों ने किसी निजी चिकित्सक से इलाज कराकर रविवार की सुबह डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रघुनाथ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल होमगार्ड के पुत्र संतोष यादव ने मनियर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि जमीन पर कब्जे को लेकर गांव के एक व्यक्ति से विवाद चल रहा है। आशंका है कि उसी ने पिता पर जानलेवा हमला किया है। इंस्पेक्टर शैलेश सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में घायल के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।