मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के जमुआ चौकी अन्तर्गत ग्रामसभा गोतवा निवासी सेवानिवृत्त प्रवक्ता ने शनिवार की दोपहर ट्रेन से कटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
विनोद कुमार उपाध्याय (63) पुत्र स्व. सदाफल उपाध्याय कोलकाता में प्रवक्ता पद से अवकाश प्राप्त के पश्चात अपने पैतृक गांव गोतवां में रहते थे। शनिवार को घर से सामान लेने जमुआ बाजार निकले थे। दोपहर तीन बजे उन्हीं के मोबाइल फोन से परिजनों को स्थानीय पुलिस चौकी खजूरी, थाना मिर्जामुराद वाराणसी ने सूचना दी कि उनकी दिल्ली से वारणसी डाउन बंदेभारत हाईस्पीड ट्रेन से कटकर मृत्यु ही गई।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनके दो पुत्रों में बड़े पुत्र टाटा कम्पनी में सीए व दूसरा सेंचर कम्पनी में सीए के पद पर कार्यरत हैं।
KGMU में ब्लैक फंगस के अबतक 124 रोगी भर्ती, दो की मौत
परिजन व रिश्तेदारों की मौजूदगी में स्थानीय पुलिस व जीआरपी पुलिस ने मृतक के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमाटर्म को भेजा और अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी है।