सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के बेलौहा गांव के रहने वाले राम केश की बेटी की शादी खेसरहा थाना क्षेत्र के रहने वाले रूप नारायण के बेटे शिव कुमार से 22 अप्रैल को होना सुनिश्चित हुआ था। धूम धाम के साथ बारात भी आई, लड़की पक्ष द्वारा बारात वालो का खूब सेवा सत्कार किया गया, अगुवानी होने लगी, बारात दरवाजे पर पहुंच गई, जहां पर डीजे पर डांस करने को लेकर वर एवं वधू पक्ष के बीच कहासुनी हो गई बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनो पक्षों में मारपीट हो गई और हुआ यह कि बिना शादी किए ही बारात घर से वापस चली गई। मामला जब थाना मोहाना पर पहुंचा तो थानाध्यक्ष मोहाना जीवन कुमार त्रिपाठी ने वर वधु दोनो पक्ष को थाने पर बुलाया दोनो पक्षों को अपने स्तर से समझाया बुझाया, अंततः दोनो पक्ष शादी करने के लिए तैयार हो गए और फिर मुहूर्त के अनुसार तत्काल थाने पर ही पंडित जी को बुलाया गया, थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर पर पुलिस व वर वधु पक्ष सहित संभ्रांत नागरिकों की उपस्थित में विवाह सम्पन्न हुआ।