नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी राज्य (Revanth Reddy) के नये मुख्यमंत्री होंगे और वह गुरुवार (सात दिसंबर) को शपथ लेंगे।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद में सोमवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक डी के शिवकुमार के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमें पार्टी के सभी निवार्चित विधायकों ने हिस्सा लिया और विधायक दल का नेता चुनने की जिम्मेदारी सर्वसम्मत से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी।
उन्होंने कहा कि श्री खडगे ने आज सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) को विधायक दल का नेता घोषित किया। शपथ ग्रहण समारोह सात दिसंबर को होगा।
Mission Rojgar: तीन दिन के भीतर दूसरी बार आयोजित किया गया नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
श्री वेणुगोपाल ने कहा हैदराबाद में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही कांग्रेस विधायक दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का आभार जताया कि उन्होंने व्यापक स्तर पर राज्य में चुनाव प्रचार किया था।