लखनऊ। विकासनगर पुलिस ने जालसाजी के आरोप में करीब एक वर्ष से वांछित चल रहे आरोपित को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जालसाज की गिरफ्तारी पर राजधानी पुलिस 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपित ने कई लोगों को ठगा था।
थाना प्रभारी विकासनगर ने बताया कि सर्विलांस और निजी सूचना के तंत्र के माध्यम से आरोपित को गाजियाबाद विजय नगर इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम तरूण शेखर बताया है। आरोपित पूर्व में सीतापुर रोड आलोक नगर त्रिवेणीनगर में रहता था।
राजधानी में रहने के दौरान आरोपित रेलवे में नौकरी लगवाने का दावा कर कई लोगों को ठगा था। आरोपित के खिलाफ पुरानी बांसमण्डी हसनगंज निवासी सुमित कुमार कश्यप ने 2018 में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित ने पीडि़त को बातचीत में फंसाकर रेलवे में नौकरी लगवाने का दावा किया था।
पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला बर्खास्त सिपाही साथी समेत गिरफ्तार
नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपित मोटी रकम पीडि़त से बतौर घूस ली थी। पीडि़त को न तो नौकरी मिली न ही उसके पैसे वापस। आरोपित कई लोगों के साथ ठगी कर राजधानी छोड़कर भाग निकला था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पुलिस ने 10 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।