उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ में दारोगा की सरकारी पिस्टल मय मैगजीन लूट की घटना का खुलासा करने वाली स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को एक लाख रुपये से पुरस्कार किया है।
राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच मई 2019 को प्रतापगढ़ जिले के थाना महेशगंज में दाराेगा से सरकारी पिस्टल मय मैगजीन लूट ली गई थी।
इस घटना का कल 22 मार्च की शाम एसटीएफ की फील्ड इकाई प्रयागराज में नवगठित जंगल टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुये सरकारी पिस्टल लूटने वाले अभियुक्त विशाल पासी पारस प्रतापगढ़ निवासी को कल शाम गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी हई सरकारी पिस्टल मैगजीन व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया था।
फूलपुर इफको कारखाने में विस्फोट, एक कर्मचारी की मौत, छह घायल
उन्होंने बताय कि एसटीएफ टीम द्वारा उच्च काेटि का कर्तव्यपरायणता तथा व्यवसायिक दक्षता का परिचय दिया गया, जिससे आम जनमानस में पुलिस की छवि उज्ज्वल हुई, एसटीएफ टीम के इस कार्य काे मीडिया एवं आम में काफी प्रशंसा की गयी। एसटीएफ के इस साहसिक कार्य के लिए एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।