बालों (Hair) पर स्किन पर मौसम का असर सबसे पहले पड़ता है। बारिश के मौसम में ये परेशानियां और भी बढ़ जाती है। बारिश के मौसम में बालों को और अधिक ध्यान देने की जरुरत होती है। बालों पर ध्यान न देने से बाल रुखे, कमजोर और झड़ना और चमक छिन जाती है।
इस मौसम में आप बालों (Hair) की खोई हुई चमक को दोबारा वापस लाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती है। चावल का पानी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। बालों को खोई हुई चमक को लौटाने के लिए बालों में चावल का पानी (Rice Water) लगा सकती है।
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा
इसके लिए बालों (Hair) को अच्छे से धो लें और फिर बालों में चावल का पानी (Rice Water) लगाएं। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाएं रखे और फिर बालों को सुखाएं। चावल के पानी (Rice Water) को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।
झड़ रहे बालों के लिए भी चावल का पानी (Rice Water) इस्तेमाल कर सकती है। इसके नियमित यूज से बालों का झड़ना कम हो जाता है। इससे बाल अच्छे होते है। ध्यान रहे कभी भी अगर चावल के पानी का यूज करें तो नियमित इस्तेमाल करें। चावल का पानी लगाने के बाद बालों को धूले जरुर।इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।