Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुपमा-अनुज के रिश्ते में पड़ी दरार, ये बात बनी झगड़े की वजह

Anupama

Anupama

टीवी शो अनुपमा (Anupama) की कहानी में अब वो ट्विस्ट आने वाला है जो शायद कभी किसी फैन ने नहीं चाहा होगा। देखना ये होगा कि इस ट्विस्ट पर फैंस किस तरह रिएक्ट करते हैं। दरअसल हमेशा साए की तरह अनुपमा के साथ रहने वाला अनुज अब उसके खिलाफ हो जाएगा। अपकमिंग एपिसोड्स में आप देखेंगे कि किस तरह अनुज (Anuj) और अनुपमा (Anupama) के बीच छोटी और पाखी को लेकर झगड़ा होगा।

पाखी-छोटी की वजह से बिगड़े #MaAn के रिश्ते!

जहां अनुपमा अपनी बेटी पाखी को लेकर बहुत कंसर्न है वहीं दूसरी तरफ अनुज कपाड़िया छोटी अनु के लिए बहुत ज्यादा फिक्रमंद है। अनुज चाहता है कि अनुपमा छोटी अनु को वक्त दे और वह उसका स्कूल प्रोजेक्ट नहीं करवा पाने के लिए उस पर नाराज होगा। इसके अलावा अनुपमा इस बात के लिए अनुज पर नाराज होगी कि वह क्यों जाकर पाखी से मिला था?

अनुज-अनुपमा के बीच क्यों पड़ रही है फूट?

अनुज और अनुपमा की जोड़ी टीवी की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा जोड़ियों में गिनी जाती है। यह कपल आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है, लेकिन देखना होगा कि अनुज और अनुपमा के रिश्ते में जो दरार पड़ती नजर आ रही है वह कैसे और कब तक ठीक हो पाएगी? या फिर क्या ये झगड़ा पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होने वाला है?

टेक ऑफ से पहले Air India का विमान पंक्चर, बाल-बाल बचे 173 यात्री

फिर पहले जैसी हो जाएगी अनुपमा की जिंदगी?

बता दें कि इससे पहले जब अनुपमा वनराज शाह के साथ रहा करती थी तब उसे बहुत से जुल्म-ओ-सितम झेलने पड़ते थे, लेकिन फिर अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया आया जिसने उसे पंख दिए और खुले आसमान में उड़ना सिखाया। अनुपमा अब अपनी हिम्मत और ताकत को पहचान चुकी है। लेकिन क्या उसे पंख देने वाला अनुज ही अब उससे रूठ जाएगा? ये देखना दिलचस्प होगा।

 

Exit mobile version