भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लिया। ऋषभ पंत ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर करके कोरोना वैक्सीन लगवाने की जानकारी दी है। ऋषभ पंत ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्विट किया, टीके का पहला डोज लग गया। पहला डोज लेते ही वे बोले अगर आप टीका लगवाने के योग्य हैं तो देऱ मत कीजिए। जितनी जल्द हम टीका लगवाएंगे, वायरस को हरा सकेंगे। बता दें कि ऋषभ पंत के अलावा कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं।
बता दें कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कोविशील्ड का पहला डोज लेने के लिए कहा था ताकि वह इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों को दूसरा डोज लगवाया जा सके। बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ी 19 मई को मुंबई में बायो बबल में प्रवेश करेंगे। बीसीसीआई ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 20 सदस्सीय टीम का ऐलान का किया है।
रमेश पवार बने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच
टीम इंडिया जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम को 18 से 22 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंना है , वहीं अगस्त और सितंबर के महीने में वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। ऋषभ पंत हाल ही में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाए थे। वहीं इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनके बल्ले से रन निकले।