अपने खूबसूरत और धमाकेदार गानों से भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के दिलों में बसने वाले सिंगर-एक्टर रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) का नया गाना ‘गद्दारी करबे’ आज रिलीज हो गया है. यह गाना इतना रोमांचक है कि रिलीज के साथ ही वायरल भी होने लगा है. अब तक इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं.
गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) के साथ श्वेता म्हारा नजर आ रही हैं, जिनके साथ रितेश की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. गाना मस्त अंदाज वाला है, जिसे रितेश पांडेय ने भोजपुरी की म्यूजिक सेंसेशन अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है.
Video
बात करें गाना ‘गद्दारी करबे’ के थीम की तो यह कपल के ऊपर बनाया गया, जिसमें गाने के बोल से पता चलता है कि एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के मोबाइल को रिचार्ज करता है, लेकिन उसकी प्रेमिका किसी और से बात करती है. यह बात उसके प्रेमी को पता चल जाता है और व नाराज होकर प्रेमिका से कहता है कि गद्दारी करबे का. कुल मिलाकर देखा जाए तो यह गाना नोकझोंक के साथ बेहद मजेदार है, जो युवाओं को पसंद आ रहा है.
Aadhaar Card अपडेट करवाने का एक और मौका, सरकार ने बढ़ाया इतने दिन का समय
गाना ‘गद्दारी करबे’ को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि रितेश पांडेय और सारेगामा हम भोजपुरी का साथ पुराना है, लेकिन उनके साथ हम एक से बढ़कर एक नए गाने अपने श्रोताओं के लिए लेकर आते हैं. उसी में एक धमाकेदार गाना भी है, जो अभी रिलीज के साथ ही वायरल होना शुरू हुआ है.
उम्मीद है कि इस गाने को भी जल्द से जल्द मिलियन से अधिक दर्शक देख लेंगे. उन्होंने कहा कि सारेगामा भोजपुरी अपनी क्वालिटी और मेकिंग से कोई समझौता नहीं करती. इस वजह से सारेगामा हम, भोजपुरी के गाने से भाषा का मान तो बढ़ा ही रहा है, दर्शकों के दिलों पर राज भी कर रहा है.