Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारी बारिश से उफान पर नदियां, तेज बहाव में फंसे श्रद्धालु, बही गाड़ियां

पहाड़ों पर बारिश होने के कारण नदियां अपने उफान पर है। भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी क्षेत्र में बहने वाली नदियां उफान पर है।

कुड़ीखेड़ा गांव के पास तेज बहाव में कई गाड़ियों बह गईं। कई लोग फंस गए। सहारनपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी में फंसे गाजियाबाद के पांच युवकों को रेस्क्यू किया।

तेज पानी ने आसपास के क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। साथ ही कई लोग भी तेज धार में फंस गए। सूचना पर सहारनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी पांच युवकों को सकुशल निकाला गया।

UP, दिल्ली समेत 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में बाढ़ की चेतावनी

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद निवासी दीपक, सचिन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पारस शर्मा और अश्वनी अग्रवाल अपनी गाड़ी से मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन के लिए आए थे।

मौसम ने बदला मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का जारी हुआ अलर्ट

बताया जा रहा है कि जब ये लोग नदी के पास आये तो उस समय पानी कम था लेकिन देखते ही देखते जलस्तर बढ़ने लगा और इनकी कार डूबने लगी तो ये लोग गाड़ी से उतरकर एक-दूसरे का हाथ पकड़ते हुए पानी के तेज बहाव मे खड़े हो गए।

Exit mobile version