Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिया चक्रवर्ती ने ED के साथ नहीं किया सहयोग

Riya Chakraborty

रिया चक्रवर्ती

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में मुंबई स्थित ईडी ऑफिस में शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से पूछताछ की गई। ऐसा कहा जा रहा था कि रिया ऑफिसर्स के साथ सहयोग नहीं कर रही थीं। लेकिन रिया के वकील ने इन खबरो को गलत बताया है। पिंकविला से बात करते हुए रिया के वकील सतीश ने कहा, ‘रिया, उनके भाई और पिता के स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। उन्होंने अपने सारे डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए हैं जिसमें आईटी रिटर्न्स भी थे। वहीं बात रही रिया के सहयोग की तो चाहे पुलिस के दौरान की जांच हो या फिर ईडी, रिया ने हमेशा अपना पूरा सहयोग दिया है। उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा और वह उस दिन भी आएंगी’।

भारत में ही नहीं अमेरिका में भी हो रही सुशांत को न्याय दिलाने की मांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ के दौरान उनसे संपत्ति से लेकर उनके सोर्स ऑफ इनकम के बारे में जानने की कोशिश की गई। रिया चक्रवर्ती ने ईडी को एक ऑडिट रिपोर्ट भी सौपी है। इस रिपोर्ट में खार वाले फ्लैट के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें लिखी थीं। रिया ने इस रिपोर्ट में यह भी बताया है कि उन्हें उस फ्लैट के लिए लोन कैसे मिला था। रिया पर ऐसे भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले थे। खबरों के मुताबिक इससे जुड़े भी सवाल रिया से पूछे गए हैं। उन्होंने क्या सफाई दी है, वह अभी सामने नहीं आई है।

सुशांत केस में रिया के भाई शोविक को भी एक अहम कड़ी माना जा रहा है। बताया गया था कि एक कंपनी में सुशांत संग शौविक भी हिस्सेदार थे। ऐसे में इस एंगल पर भी ईडी ने जांच की होगी।

सलमान खान ने रिजेक्ट कर दी आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’?

ईडी ने इस मामले में राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है। पिठानी को शनिवार को पेश होना है। पिठानी एक आईटी पेशेवर है जो सुशांत के साथ उनके कमरे में रह चुका है। बताया जा रहा है कि पिठानी इस समय मुंबई से बाहर है। हालांकि वह मुंबई पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।

Exit mobile version