Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिया चक्रवर्ती ने भाई शौविक चक्रवर्ती के अकाउंट में ट्रांसफर किये थे कई लाख रुपए

रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती

नई दिल्ली| बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच में शुक्रवार का दिन काफी अहम था। जहां एक तरफ सीबीआई ने बिहार पुलिस से केस से संबंधित सभी अहम दस्तावेज हासिल कर लिए हैं, वहीं शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने भी रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, रिया के सीए रितेश शाह और सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में घंटो बैठकर पूछताछ की। इस दौरान कई ऐसे खुलासे सामने आए हैं जिसे लेकर हर कोई हैरान-परेशान है। वहीं दिन प्रतिदिन रिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के अकाउंट में कई लाख रुपये ट्रांसफर किये हैं।

सुशांत की मां की फोटो शेयर पर एक्टर की बहन ने कहा- हिम्मत रखो, अभी तो हमें…

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुशांत ने शौविक चक्रवर्ती अकाउंट में 40 हज़ार रूपये ट्रांसफर किए थे। इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत अपना कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट बंद करवाना चाहते थे और एक नया अकाउंट खुलवाना चाहते थे। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपनी अर्ज़ी वापस ले ली थी। जांच के दौरान रिया चक्रर्ती के ईडी को सहयोग नहीं करने की बात सामने आई है। लगभग 9 घंटे चली इस पूछताछ में रिया कई अहम सवालों के जवाब ‘मुझे कुछ याद नहीं’ कहकर टालती रहीं।

करीना कपूर ने दूसरे बच्चे को लेकर दिया था यह जवाब

गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और श्रुति मोदी पर मनी लॉन्डरिंग का इल्ज़ाम लगा है। सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट में 2019 लगभग 50 करोड़ रूपये थे जो अब केवल 1 करोड़ से कुछ ज़्यादा बचे हैं। और उनके खाते से रिया और शौविक के खाते में काफी ट्रांसफर हुए हैं। इस केस में रोज़ कुछ नया खुलासा होता जा रहा है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की पहली मुलाकात 14 अप्रैल 2019 में हुई थी जिसके करीब 7 – 8 दिन के अंदर रिया सुशांत के साथ अकसर उनके घर में ही रहने लगी थीं। इस बीच वहीं एक हफ्ते के अंदर ही वो सुशांत के क्रेडिट कार्ड्स पर पार्टी करने लगी थीं। रिया और सुशांत की कॉल डीटेल्स में सामने आया है कि रिया ने सुशांत से ज़्यादा उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस कीपिंग मैनेजर सैमुएल मिरांडा और पीआर मैनेजर श्रुति मोदी के साथ बात की है। रिया ने सुशांत से केवल 147 बार बात की थी।

Exit mobile version