नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं। सोमवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की और इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया के नंबर से 8-13 जून के बीच 16 बार महेश भट्ट के नंबर पर कॉल गई है। ईडी के सूत्रों के हवालों से बताया कि रिया के नंबर से महेश भट्ट के नंबर पर 8 जून से लेकर 13 जून तक 16 कॉल की गई थी।
कैटरीना कैफ से मिलने के लिए घर पहुंचे विक्की कौशल
बता दें कि सोमवार को रिया से ईडी ने दूसरी बार पूछताछ की। रिया के इनकम टैक्स रिटर्न्स में कुछ घपला नजर आया है। बीते कुछ समय में रिया की इनकम में काफी फर्क दिखाई दिया है।
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के रिया पर आरोप थे कि उन्होंने करोड़ों रुपये सुशांत के बैंक से अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं, उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर किया है और आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। इसी सिलसिले में ईडी रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017-18 में जो रिया ने आईटीआर भरा है उसमें उन्होंने 18.75 लाख की कमाई दिखाई है। वहीं, साल 2018-19 में उन्होंने 18.23 लाख की कमाई दिखाई हुई है। इन दोनों ही सालों में रिया ने जितनी कमाई दिखाई उससे अधिक उन्होंने कमाई की। यानी आईटीआर में उन्होंने अपनी गलत कमाई दिखाई हुई है।
नेहा शर्मा के साथ जल्द रोमांस करते नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
रिया ने हलफनामा में लिखा, ‘सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस में जो भी इंवेस्टिगेशन करती हैं मैं उसमें पूरा सपोर्ट करूंगी। हालांकि, बिहार पुलिस ने जिस तरह सीबीआई को केस दिया है वह लॉ के खिलाफ है। मुझे सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को केस देने में कोई परेशानी नहीं, लेकिन अगर सीबीआई जांच करती है तो मैं चाहती हूं कि सुनवाई मुंबई के कोर्ट में हो, पटना के कोर्ट में नहीं’।
रिया ने आगे लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत का केस जिस तरह सामने आ रहा है वह बिहार इलेक्शन के चलते हो रहा है। पटना में जो एफआईआर हुई है उसमें बिहार के मुख्यमंत्री का हाथ है’।