महाराष्ट्र। सुशांत सिंह राजपूत के डेथ केस की जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार की गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बुधवार को पूरे एक महीने बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी। रिया के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि उच्च न्यायालय ने अपने फ़ैसले में माना कि जांच में रिया का ड्रग सिंडिकेट से कोई कनेक्शन साबित नहीं हो सका है।
27 वर्षीय बेरोजगार इंजीनियर ने की आत्महत्या
रिया के बेल मिलने के बाद तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उनका खुलकर समर्थन किया और कोर्ट के फैसले का सम्मान किया। अब रिया की मां ने भी इस फैसले का सम्मान करते हुए रिया को एक योद्धा बताया है। लेकिन अपनी बेटी के लिए फिक्र भी ज़ाहिर की। रिया की मां संध्या चक्रवर्ती ने कहा की ‘जिन चीज़ों से वो निकली है, अब वो उन सबसे कैसे उभरेगी? लेकिन वो एक फाइटर है, उससे मजबूत रहना होगा। मुझे उसकी थैरेपी करवानी पड़ेगी ताकी वो इस ट्रॉमा से बाहर निकल सके और जिंदगी को दोबोरा जी सके’। रिया की मां ने माना की कानूनी लड़ाई बहुत लंबी चलने वाली है। लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। मेरा बेटा अभी भी जेल में है।