Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RJD के पूरे हुए 25 साल, कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे लालू यादव

RJD foundation day

RJD foundation day

लंबे समय के बाद लालू यादव आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना के 25 साल पूरे होने पर पार्टी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लालू यादव इस वर्चुअल कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और फिर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लालू यादव की भी तस्वीर लगाई गई है। तीन साल के इंतजार के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं को लालू प्रसाद यादव को सुनने का अवसर मिलेगा। तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव को जन-जन का नेता बताते हुए कहा कि वे देशवासियों के दिल में वास करते है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘वे गरीब, पीड़ित और वंचितों की आवाज हैं, इन वर्गों के अधिकार की रक्षा के लिए उनका जीवन समर्पित है। आप सभी लोग उनके विचारों को समझें और समाज के सभी वर्ग, तबके के उत्थान के लिए संघर्ष करें. आपकी सरकार बनेगी तब सबको सम्मान और अधिकार मिलेगा।’

गाजियाबाद केस: Twitter के पूर्व अधिकारी समेत पांच को पुलिस ने फिर भेजा नोटिस

वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद अब जेल में रहें या जमानत पर, पार्टी के पोस्टर-बैनर से गायब किए जाएं या उनकी सचित्र वापसी हो, बिहार की राजनीति पर इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह दिल बहलाने के लिए एक राजनीतिक दल की आंतरिक कसरत-भर है।

Exit mobile version