बिहार के कटिहार जिले के सालमारी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बठौरा गाँव में शनिवार रात राजद नेता निर्मल बूबना को हथियारबंद अपराधियों गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के बाद अपराधियों ने पास के पेट्रोल पंप में लूटपाट भी की और फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। कटिहार जिले में एक साथ हत्या व लूट की बड़ी घटना से लोगों में भय का माहौल है।
60 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों रुपए ठगने वाले धरे गए
इस बावत राष्ट्रीय जनता दल के कटिहार जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यहां अपराधी एक साथ हत्या और लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। गनी ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।