Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव से पहले बागी हुए RJD के कार्यकर्ता, पटना में लालू-राबड़ी के घर पर काटा हंगामा

RJD workers created ruckus at Lalu-Rabri's house.

RJD workers created ruckus at Lalu-Rabri's house.

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिनों में होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच वहां पर राजनीतिक हलचल भी तेज हो चुकी है। पार्टियों में टिकटों को लेकर महीनों से चल रहा मंथन अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। राजधानी पटना स्थित लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास पर आज शनिवार को हंगामेदार स्थिति रही। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं ने वहां पर जबरदस्त हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। कार्यकर्ताओं के हंगामा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में आरजेडी (RJD) के दर्जनों कार्यकर्ता विरोध जताते नजर आ रहे हैं।

कहा जा रहा है कि कार्यकर्ताओं का यह गुस्सा आरजेडी (RJD) के एक मौजूदा विधायक के खिलाफ है। कार्यकर्ता मखदुमपुर क्षेत्र के वर्तमान विधायक सतीश कुमार दास से बेहद नाराज हैं। कार्यकर्ता उनके खिलाफ ही प्रदर्शन करने लालू-राबड़ी को आवास पर गए थे। इस दौरान उन्होंने विधायक सतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कार्यकर्ता सतीश कुमार दास मुर्दाबाद के नारे भी लगाते दिखे और उनकी मांग थी कि इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया जाए।

गया जिले के मखदुमपुर क्षेत्र से पटना आए कार्यकर्ताओं ने लालू-राबड़ी आवास पर पहले प्रदर्शन किया फिर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात भी की। मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी शिकायत इन नेताओं ने की और उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया-बुझाया।

मखदुमपुर से आए पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक सतीश कुमार दास को इस बार टिकट नहीं दिया जाए क्योंकि वर्तमान विधायक ने अपने क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया है।

हालांकि शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद भी कार्यकर्ताओं का गुस्सा बना रहा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर मखदुमपुर से विधायक सतीश कुमार दास को टिकट दिया जाता है तो हम सभी लोग क्षेत्र इस फैसले का विरोध करेंगे। राबड़ी ने इन प्रदर्शनकारियों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी।

Exit mobile version