उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार को सड़क हादसे में दो दोस्तो की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कानपुर के हरजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी ओमकार सिंह(32) अपने दोस्त जे के कॉलोनी निवासी रमेन्द्र श्रेष्ठ (31) के साथ सुबह चार बजे के लगभग उन्नाव से बाइक से लौट रहे थे।
सर्दियों में रोड एक्सीडेंट से बचें, जानें कार ड्राइविंग की सेफ्टी से जुड़ी 10 जरूरी बातें
दोनों त्रिभुवनखेड़ा पुलिया के पास पहुंचे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी में मिले कागजों के आधार पर शवों की शिनाख्त की। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।