उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस और मैजिक की आमने सामने की भिड़ंत में चालक की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया बिलग्राम कोतवाली इलाके के जलालपुर गांव के पास आज सुबह सवारी लेकर जा रही मैजिक को कन्नौज की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए और मैजिक पर सवार ड्राइवर धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।