लखनऊ। राजधानी के इन्दिरानगर सेक्टर-13 में रिटायर भूवैज्ञानिक और उनकी पत्नी को चाकू के बल पर बदमाशों ने बंधक बना कर लूटपाट (Robbery) की। विरोध पर वृद्ध के सिर पर मूर्ति से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद उनकी पत्नी से चाभी छीन कर अलमारी में रखे दो लाख के जेवर लूट कर भाग निकले।
सेक्टर-13 निवासी वीरेंद्र मोहन पत्नी चित्रा के साथ रहते हैं। वीरेंद्र के मुताबिक शुक्रवार सुबह सात बजे करीब घर का दरवाजा खोलने पर दो युवक सीढ़ियों पर बैठे नजर आए। कुछ पूछते इससे पहले ही चेहरे पर मास्क लगाए बदमाशों ने चाकू निकाल लिया। धक्का देते हुए घर के अंदर ले गए। जहां सोफे पर उन्हें गिरा दिया।
विरोध करने पर एक बदमाश ने पास में रखी मूर्ति उठा कर सिर पर मार दी। उनकी चीख सुनकर पत्नी चित्रा मोहन आ गईं। उसके विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी।
फिर चाकू के बल पर पत्नी के साथ कमरे में ले गए और चाभी छीन कर अलमारी में रखे करीब दो लाख के गहने, छह हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन लूट ले गए हैं।
सीसी फुटेज से बदमाशों की पहचान , तीन टीम कर रही तलाश
डीसीपी उत्तरी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि वीरेंद्र मोहन की सूचना पर लूट की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्रालय के पास हुए दो बम विस्फोट, 100 से अधिक लोगों की मौत
फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए हैं। जिनकी पहचान करने का प्रयास किए जा रहे हैं। वीरेंद्र मोहन और उनकी पत्नी से बदमाशों के हुलिए के बारे में भी जानकारी की गई है।