लखनऊ। पुलिस से बेखौफ चोरो ने लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती देते हुए शहर के प्रतिष्ठित जुगल किशोर ज्वैलर्स एन्ड बैंकर्स के गहनो के शोरूम मे चोरी की वारदात को अन्जाम दे दिया। अति सुरक्षित लाकरो वाले इस शोरूम मे चोर सामने से दाखिल नही हुए बल्कि पीछे के रास्ते से दाखिल हुए और एक लाकर को पीछे से तोड़ कर चोरी करने मे कामयाब हो गए। पुलिस को चुनौती देने वाली चोरी की ये बड़ी वारदात अमीनाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत झण्डे वाला पार्क के पास ऐसे स्थान पर हुई जहां से मोलवीगंज पुलिस चौकी महज़ चन्द कदमो की दूरी पर है इसके अलावा प्रकाश कुल्फी पुलिस चौकी की दूरी भी महज़ दो सौ मीटर ही है और इतनी ही दूरी पर अमीनाबाद कोतवाली भी है।
कमिश्नरेट अन्तर्गत आने वाले थानो में सबसे छोटे क्षेत्र फल वाला थाना अमीनाबाद थाना है । मोलवींगज पुलिस चाौकी से चन्द कदमो की दूरी पर स्थित जुगल किशोर ज्वैलर्स एन्ड बैंकर्स के शोरूम मे हुई गहनो की चोरी की वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और वारदात के खुलासे के लिए उन्होने पुलिस की टीमो का गठन भी कर दिया ।
कोविड-19 टीकाकरण सत्र का 27 और 28 फरवरी का आयोजन नहीं होगा
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम मे चोर उपर पीछे के रास्ते से दाखिल हुए । चोरो ने शोरूम के अन्दर ज़ेवरात के दो लाकर तोड़ने की कोशिश की मगर चोर लाकर तोड़ने मे सफल नही हुए उन्होने कहा कि चोरो ने शोरूम के अन्दर अलमीरा का लाकर तोड़ने की कोशिश की लेकिन जब लाकर आगे से नही टूटा तो चोरो ने अलमीरा के पीछे की दीवार को काट कर अलमीरा के लाकर मे रख्खे कुछ गहने चुरा लिए। जुगल किशोर ज्वेलर्स से चोर कितने गहने चुरा कर ले गए है इसका स्पष्ट तरीके से अभी पता नही चल सका है । चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद मौके पर
एसटीएफ के टीम के अलावा फोरेन्सिक की टीम और डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया । पुलिस चैकी से चन्द कदमो की दूरी पर हुई चोरी की इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इन्स्पेक्टर अमीनाबाद के पेंच भी कसे है । चोरी की इस वारदात से अमीनाबाद के व्यापारियो मे काफी रोष देखने को मिला आक्रोषित व्यापारियो ने वारदात के जल्द खुलासे की मांग की है।
अमीनाबाद स्थित झण्डे वाला पार्क के पास गुजल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम मे हुई चोरी की वारदात शोरूम के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरो मे इसलिए कैद नही हो पाई क्यूकि शोरूम के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे बन्द थे। वैसे चोरी की वारदात को बहुत छोटा अपराध माना जाता है चोरी की वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर का मौके पर पहुंचना ये संदेश देता है कि वारदात छोटी नही बल्कि बड़ी है और पुलिस कमिश्नर चोरी की वारदतो को लेकर भी गम्भीर है। मौका-ए-वारदात का मुआयना करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि रात के समय अन्दर के कैमरे बन्द कर दिए जाते थे उनका कहना है कि शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जांच की जा रही है। जुगल किशोर ज्वेलर्स शहर का प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम है और सुरक्षा के लिहाज़ से यहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरो को रात मे अगर बन्द कर दिया जाता है तो ये शोरूम की सुरक्षा के लिए ठीक नही है क्यूकि चोरी की वारदाते अक्सर रात मे ही होती है और अगर शोरूम के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू होते तो मुमकिन है कि चोरो के चहरे सीसीटीवी कैमरों मे कैद ज़रूर होते लेकिन अफसोस कैमरे बन्द थे।
अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस पलटी, 25 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर
दो सौ मीटर के दायरे मे दो पुलिस चौकियो और एक कोतवाली भी बावजूद इसके चोर चोरी की वारदात को अन्जाम देने मे कामयाब हो गए। दो चौकियों और थाने के बीच जुगल किशोर ज्वेलर्स एन्ड बैंकर्स के शोरूम मे हुई चोरी की वारदात के बाद व्यापारियो ने पुलिस पर रात्रि गश्त मे लापरवाही का आरोप भी लगाया । व्यापारी अमीनाबाद पुलिस से बेहद नाराज़ नज़र आ रहे थे लेकिन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को वारदता के खुलासे के लिए हिदायते दी और नाराज़ व्यापारियो को भी समझाने मे वो पूरी तरह से कामयाब हो गए । आक्रोषित व्यापारियो का कहना था कि अमीनाबाद ही नही बल्कि पूरे शहर का व्यापारी हमेशा पुलिस के सहयोग के लिए खड़ा रहता है लेकिन पुलिस की लापरवाही से व्यापारी अक्सर नुकसान उठाते रहते है। नाराज़ व्यापारियो का कहना था कि पुलिस की रात्रि गश्त नाम मात्र ही रहती है जिसका फायदा चोर उचक्के उठाते है और पुलिस चौकी से चन्द कदमो की दूरी पर ही चोरो ने चोरी की वारदात को अन्जाम देकर ये दिखा भी दिया कि पुलिस की रात्रि गश्त कमज़ोर है।