वॉशिंगटन| रोबोट्स (Robots) को लेकर अक्सर नई नई बातें हमारे सामने आती रहती हैं। जिनमें कई डराती हैं तो कई हमें राहत का अहसास कराती हैं। रोबोट (Robot)हमारे बीच करीब छह दशक से मौजूद हैं। मूल रूप से वे मैकेनिकल मशीन रहे हैं। जैसा निर्देश दिया जाता है, वैसा काम करते हैं। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। इंसान और रोबोट के बीच अच्छे रिश्ते पनप रहे हैं। अमेरिका के रोबोटिक्स के एक्सपर्ट पैनल के मुताबिक इसकी दो वजहें हैं।
पहली बार एक होटल ने 123 रोबोट्स को नौकरी से किया बर्खास्त,
कोविड-19 (COVID-19) के चलते कई सामाजिक बदलाव आए हैं। दुनिया में लाखों लोगों को नौकरी छोड़नी पड़ी है। घर से काम करने के नए अवसर बने हैं। नौकरियां छूटने से वेअरहाउस खाली पड़े हैं। कई बिजनेस श्रमिकों की किल्लत से जूझ रहे हैं। सप्लाई चेन बिगड़ गई है, जबकि ई-कॉमर्स में बूम आया है। रोबोट अब कई वैज्ञानिक क्षेत्रों में अनुसंधान उपकरण के रूप में उपयोग किए जाते हैं।
रोबोट (Robot) तेजी से बेहतर होते जा रहे हैं। सामान खिसकाने के बजाय अब ये होम डिलीवरी के लिए सामान पैक करने लगे हैं। एडवांस्ड सेंसर और शीन लर्निंग से लैस हैं। ऐसे रोबोट (Robot) हॉस्पिटल (hospital) में सर्जरी में मदद कर रहे हैं। बुजुर्गों की देखभाल कर रहे हैं। खासकर कोरोना के बाद टेलीमेडिसिन (telemedicine) में रोबोट की उपयोगिता बढ़ गई है। हालांकि इंडस्ट्री में पूरी तरह रोबोट का इस्तेमाल अभी दूर की कौड़ी है। मैन्यूफैक्चरिंग (manufacturing) के क्षेत्र में कार प्लांट तेजी से आधुनिक हुए हैं।
अब रोबोट लिख रहा है खबरें, बनाए जा रहे हैं अखबार के फ्रंट पेज
लेकिन सबसे ज्यादा एडवांस प्लांट में भी 10 कामगारों के स्थान पर एक रोबोट ही है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की कॉन्टेक्चुअल रोबोटिक्स इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर हेनरिक क्रिस्टेंसन के मुताबिक, इंसान के बिना फैक्ट्रियों की कल्पना की जा रही है। जो संभव नहीं है। इसके बावजूद रोबोट (Robot) का इस्तेमाल लोगों को डराता है कि उनकी नौकरी चली जाएगी।
वास्तव में, रोबोट (Robot) नौकरियों को नष्ट करने के बजाय उन्हें ज्याद स्किल्ड बनाकर इंडस्ट्री को विस्तार का मौका दे रहे हैं।’मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक रोबोटिक्स ग्रुप को लीड कर रहीं जूली शाह बताती हैं कि मरीज के साथ काम कर रहे रोबोट (Robot) को खास ट्रेनिंग की जरूरत होती है।
दुनियाभर में रोबोट(Robot) से जुड़ी इंडस्ट्री की वैश्विक संस्था इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के मुताबिक, धरती पर 30 लाख से अधिक इंडस्ट्रियल रोबोट(Robot) हैं। लाखों अन्य रोबोट (Robot) वेअरहाउस में सामान खिसकाते हैं, घर साफ रखते हैं, लॉन की सफाई करते हैं और ऑपरेशन में सर्जन की मदद करते हैं।