नई दिल्ली| सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को एक महीना हो चुका है। इस मौके पर रोहनप्रीत सिंह ने पत्नी नेहा को विश करते हुए एक रोमांटिक फोटो पोस्ट की है। फोटो में दोनों ही एक-दूसरे के काफी नजदीक नजर आ रहे हैं। दोनों प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं।
नेहा कक्कड़ ने शेयर किया रोहनप्रीत सिंह को KISS करती हुई वीडियो
फोटो पोस्ट करते हुए रोहनप्रीत सिंह ने लिखा, “हेलो, मेरी खूबसूरत डॉल, तुम्हारे साथ जिंदगी बेहद खूबसूरत है। हमारी शादी को एक महीना हो चुका है और मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि तुम मेरी हो चुकी हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम मेरी जिंदगी हो, नेहा कक्कड़।”
View this post on Instagram
इसपर नेहा कक्कड़ ने कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा, “वाओ, बेबी, यह हमारी सबसे बेस्ट फोटो है और तुम! तुम सबसे बेस्ट पति हो। हर चीज के लिए शुक्रिया। तुम मेरा प्यार हो।” इसके साथ ही नेहा ने हार्ट और किस इमोजी बनाए हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अपने हनीमून के लिए दुबई गए थे। ऐसे में हनीमून स्वीट का वीडियो शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह को शादी का एक महीना पूरा होने पर बधाई दी है। वीडियो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह केक काटते हुए, एक-दूसरे को किस करते हुए, रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं।