Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्टिंग स्टूडियो में बंधक बनाए 17 बच्चे, आरोपी रोहित आर्या एनकाउंटर में ढेर

Rohit Arya, who held children hostage, was killed in an encounter.

Rohit Arya, who held children hostage, was killed in an encounter.

मुंबई के पवई इलाके में एक एक्टिंग स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाए जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय मीडिया और पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल आरए (RA) स्टूडियो की पहली मंजिल पर स्थित ऑडिशन रूम था, जहाँ हाल के दिनों में बच्चों के ऑडिशन चल रहे हैं।

घटना गुरुवार सुबह की है। पवई के आर ए स्टूडियो में एक्टिंग क्लास और ऑडिशन के लिए करीब 100 बच्चे पहुंचे थे। रोहित आर्या (Rohit Arya) , जो खुद को यूट्यूबर और कास्टिंग डायरेक्टर बताता था, पिछले कुछ दिनों से बच्चों का ऑडिशन ले रहा था। लेकिन अचानक उसने 80 बच्चों को वापस भेज दिया और 17 बच्चों, 1 बुजुर्ग और 1 शख्स को स्टूडियो के अंदर ही बंधक बना लिया।

जब आसपास के लोगों ने देखा कि बच्चे शीशे से झांककर मदद मांग रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में स्थानीय पुलिस, ATS और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और पूरे इलाके को घेर लिया। रोहित (Rohit Arya) अंदर से लगातार धमकी दे रहा था कि अगर किसी ने जबरदस्ती की तो वह खतरनाक कदम उठा लेगा।

पुलिस जांच में पता चला कि रोहित(Rohit Arya) ने बच्चों को ऑडिशन के बहाने बुलाकर किडनैप किया था। वह पिछले 4-5 दिनों से स्टूडियो में रह रहा था और बच्चों को एक नई फिल्म में काम दिलाने का झांसा दे रहा था।

पुलिस ऑपरेशन के बीच ही रोहित (Rohit Arya) का एक वीडियो संदेश सामने आया। इस वीडियो में उसने कहा कि यह सब उसने एक सोची-समझी योजना के तहत किया है। उसने बताया कि उसकी कोई पैसे से जुड़ी मांग नहीं है, बल्कि उसकी मांगें नैतिकता से जुड़ी हैं। उसने खुद को आतंकवादी मानने से इंकार किया और कहा कि वह सिर्फ “सवाल पूछना और जवाब पाना चाहता है”।

मुख्य दरवाजे से जाना खतरे भरा था, इसलिए पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन प्लान बनाया। एक टीम ने बाथरूम के रास्ते अंदर घुसने की योजना बनाई ताकि रोहित को बिना भनक लगे काबू में किया जा सके। करीब दो घंटे चले इस साइलेंट ऑपरेशन में पुलिस ने सभी 17 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पुलिस के अनुसार, रोहित (Rohit Arya) के पास से एक एयरगन, कुछ केमिकल पदार्थ बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम इन सामग्रियों की जांच कर रही है कि कहीं यह किसी खतरनाक पदार्थ का हिस्सा तो नहीं।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ हैं, उन्हें मेडिकल चेकअप के बाद काउंसलिंग के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version