चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy) में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत हो गई है। भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। ये टूर्नामेंट भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काफी खास है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआत में ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित एक खास लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़कर भारत के सभी खिलाड़ियों के आगे निकल गए हैं। वहीं, विराट कोहली ने मुकाबले के साथ ही इस लिस्ट में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धोनी को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। उन्होंने अपना पहला आईसीसी इवेंट 2007 टी20 वर्ल्ड कप खेला था। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनके करियर का 15वां लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट है। बता दें, इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था। उन्होंने भारत के लिए 14 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले थे।
वहीं, विराट कोहली का ये 14वां लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट है। यानी उन्होंने इस लिस्ट में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। युवराज सिंह ने भी अपने करियर में 14 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले थे।
वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल, महेला जयवर्धने, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन के नाम है। इन खिलाड़ियों ने 16-16 लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट खेले हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट (लिमिटेड ओवर)
15 – रोहित शर्मा
14 – विराट कोहली
14 – एमएस धोनी
14- युवराज सिंह
12- रवींद्र जडेजा
11- सचिन तेंदुलकर
11- हरभजन सिंह