Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित शर्मा के पास होगा इन तीन रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने का मौका

rohit sharma

रोहित शर्मा

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें (IPL 2020) सीजन के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का आमना-सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगा। मुंबई की टीम आईपीएल में छठी बार फाइनल में पहुंची है, जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेली रही दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामायब रही है।

चार बार अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिला चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पांचवीं बार भी इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेंगे। रोहित इस टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर तो बेमिलास रहे हैं, लेकिन उनके बल्ला इस सीजन खामोश नजर आया है। दिल्ली के घातक गेंदबाजी अटैक के खिलाफ अगर मुंबई को बड़ा स्कोर करना है, तो हिटमैन का इस मैच में चलना बेहद जरूरी होगा। रोहित के पास इस मैच में तीन खास रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम करने का मौका होगा।

सूर्यकुमार यादव की इस बात से काफी इंप्रेस हैं कप्तान रोहित

रोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ  फाइनल में अपने आईपीएल करियर का 200वां मैच खेलने उतरेंगे। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग में 200 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने अबतक आईपीएल में कुल 204 मैच खेले हैं।

धोनी इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरने के साथ ही आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। रोहित को मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 4,000 रन पूरे करने के लिए महज 8 रन की दरकार है। रोहित अगर ऐसे कर लेते हैं,  तो वो विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बाद एक टीम से खेलते हुए 4,000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

Exit mobile version