Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेना के रिटायर्ड कैप्टन का सड़ा-गला शव घर से बरामद, बेटा बोला- पाप अभी सो रहे है

dead body

dead body

हरियाणा के यमुनागर जिले में एक भारतीय सेना में कैप्‍टन रहे 80 साल के वृद्ध का सड़ा-गला शव  घर से बरामद हुआ है। उनका विक्षिप्‍त बेटा घर पर अकेला था। घर से बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पास-पड़ोस के लोगों की मानें तो घर में दो ही लोग रह रहे थे और इनमें से एक यानि रिटायर्ड कैप्टन का बेटा मानसिक विक्षिप्त है। उसे यह भी पता नहीं कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बुजुर्ग की मौत ठंड लगने की वजह से हुई लग रही है।

सेना दिवस पर पीएम मोदी ने सैनिकों को दी बधाई, कहा- भारतीय सेना को नमन

यह घटना शहर के सेक्टर-17 की है। यहां भारतीय सेना से ऑनरेरी कैप्‍टन रैंक से रिटायर्ड 80 साल के राम सिंह और उनका एक बेटा प्रवीण कुमार रह रहे थे। पत्नी की कुछ बरस पहले मौत हो चुकी है। उनकी एक बेटी भी थी, जिनका निधन हो चुका है। परिवार में इन दोनों के अलावा किसी और के बारे में कोई कुछ नहीं जानता। गुरुवार को मृतक का बेटा प्रवीण ने छत पर कुछ कपड़े एकत्र किए और उनमें आग लगा रहा था। पड़ोस में ही छत से किसी महिला ने उसे देखा। तब पुलिस को सूचना दी।

प्रवीण की मानसिक हालत ठीक नहीं है। ऐसे में वह पहले भी कई बार इस तरह की हरकत कर चुका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रवीण को रोका और उससे कपड़े लिए। इसी दौरान कमरे से बदबू उठ रही थी। जब पुलिस ने देखा तो रजाई के नीचे वृद्ध का शव पड़ा था।

65 साल की हुईं बसपा सुप्रीमो मायावती, प्रसपा नेता शिवपाल ने दी जन्मदिन की बधाई

मृतक का विक्षिप्त बेटा प्रवीण बोला कि पापा अभी सो रहे हैं और खाना खाने के लिए उठेंगे। उसकी यह बात सुनकर हर कोई भावुक हो गया। बाद में पुलिस टीम ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और पड़ोसियों से पूछताछ की। पड़ोसियों का कहना है कि कैप्टन के परिवार की किसी के साथ बोलचाल नहीं थी, जिसके चलते उनके बारे में कोई कुछ नहीं जानता।

Exit mobile version